Samsung F55 5G / सैमसंग गैलेक्सी F55 5G सैमसंग ने पहली बार लांच किया गजब का स्मार्टफोन
सैमसंग बजट स्मार्टफोन के सेगमेंट में कुछ अलग करने की तैयारी में जिसकी शुरुआत Samsung F55 5G / सैमसंग गैलेक्सी F55 5G से करने जा रहा है जिसमे सैमसंग में अपने स्मार्टफोन में पहली बार *विगन लेदर* दिया है,साथ ही और भी शानदार फीचर से लैस ये स्मार्टफोन मात्र 26999 रूपये में मिलेगा
जब आप इसका बॉक्स खोलेंगे तो अपको देखने मिलेगा विगन लेदर के साथ सैमसंग गैलेक्सी F55 5G जिसमे कई आकर्षक फीचर दिए गए है जो आपके स्मार्टफोन जरूरतों पूरा करता है, जैसा की अब बड़ी स्मार्टफोन कंपनिया अपने स्मार्टफोन के साथ चार्जर नही देती इसलिए सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में सिर्फ टाइप C TO C केबल,सिम एजेक्टर पिन और यूजर मेनुअल मिल जायेगा .
स्पेसिफिसन
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के स्पेसिफिसन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2.4GHz ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 1 पावरफुल प्रोस्सेसर दिया गया है, 50.0 MP का शानदार कैमरा और 6.67 इंच Super AMOLED Plus का डिस्प्ले देखने को मिलेगा .
1.सैमसंग गैलेक्सी F55 5G की डिस्प्ले
सैमसंग के स्मार्टफोन अपने डिस्प्ले के लिए जाने जाते है, सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 6.67 इंच का 120 Hz, Super AMOLED Plus डिस्प्ले आता है जिसमे 1000 निट्स की peak brightness दी गयी है जो बहुत ज्यादा तो नही है लेकिन दिन के उजाले में डिस्प्ले अच्छे से नजर आयेगी,इस डिस्प्ले का मल्टीमीडिया अनुभव बड़ा ही शानदार होने वाला है. इस डिस्प्ले में 4K HDR विडियो प्ले कर सकते हैं.
सैमसंग में अपने बजट रेंज के स्मार्टफोन फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जिसकी स्पीड भी अच्छी है
2.सैमसंग गैलेक्सी F55 5G की बैट्री
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 5000mAh की बड़ी बैट्री दी गयी है जो नार्मल यूस में 1 से 2 दिन का बैट्री बैकअप आराम निकाल के दे देगा,जिसे चार्ज करने के लिए 45W का चार्जिंग दिया गया है. अगर आप इसमें गेम खेलना लम्बे समय तक विडियो देखने जैसा हैवी यूस करते है तो भी ये पुरे दिन का बैर्टी बैकअप आराम से दे देगा.
3.सैमसंग गैलेक्सी F55 5G का कैमरा
Rear Camera :सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 50.0 MP + 8.0 MP + 2.0 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 10x ज़ूम में फोटो क्लिक किया जा सकता है साथ ही UHD 4K (3840 x 2160)@30fps में विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
Front Camera : सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो सेल्फी के लिए सही है और अच्छी फोटो क्लिक करता है.
4.प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G में Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है,सैमसंग इस फोन में 5 साल का सिक्यूरिटी और 4 साल तक OS अपडेट देगा अभी सैमसंग गैलेक्सी F55 5G Android 14 के साथ लाँच किया गया है तो Android 18 तक का अपडेट आपको देखने को मिलेगा,हालाकिं ये प्रोसेसर थोडा पुराना है लेकिन सैमसंग का कहना है की इस प्रोसेसर को हमने अच्छे से optimize किया है जिससे फोन को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नही आयेगी.
5.अन्य विशेषताएं (KEY FEATURES OF SAMSUNG GALAXY F55 5G
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G और विषेशताओं के बारे बात करें तो इस फ़ोन अन्य स्मार्टफोन की तरह सभी सेंसर मौजूद है,सैमसंग की शानदार नोक्स सिक्यूरिटी जिसमे अलग से सिक्योर फोल्डर मिलता है,NFC का सपोर्ट जिससे आप सुरक्षित पेमेंट कर पाएंगे, 50 mp का शानदार सेल्फी कैमरा आपको सुन्दर और आकर्षक फोटो प्रोस्सेस कर के देगा और इसके कैमरा से DUAL VIDEO रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे.
सैमसंग गैलेक्सी F55 5G के डिज़ाइन की बात की जाये तो विगन लेदर के साथ बहुत ही आकर्षक और प्रीमियम लगता है जो मात्र 180 ग्राम है जिससे इसे पकड़ने में आसानी होती है.
निष्कर्ष
सैमसंग ने बजट रेंज में एक अच्छा फ़ोन लाँच किया है लेकिन अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो ये थोडा मंहगा लगता है इस प्राइस रेंज में सैमसंग गैलेक्सी F55 5G से अच्छे फीचर और स्पेसिफिसन के साथ बहुत से स्मार्टफोन बाज़ार में उपलध है,स्मार्टफोन के जानकारों का मानना है की इस कीमत अच्छे प्रोसेसर और कैमरा वाले फ़ोन पहले से मौजूद है जो कहीं न कंही सैमसंग गैलेक्सी F55 5G से कम कीमत पर मिल जायेंगे.
[…] Samsung F55 5G / सैमसंग गैलेक्सी F55 5G सैमसंग ने पह… […]